09/05/2020. P/52

हिन्दी/
///////
एक दिन पाचवी क्लास का लड़का जिसका नाम शशि था भाग गया स्कूल से एक दो दिन तक  तलाश किया गया लेकिन  पकड़ में नहीं आया। फिर भाईसाहब ने कहा शशि राज तू उसकी जगह ५वी क्लास में जाया कर टीचर से में बात कर लूंगा रमेश भाईसाहब ने टीचर से बात किया टीचर मान गये। पर उससे पहले मुझे टीचर प्रिंसिपल ऑफिस मे ले गए। और प्रिंसिपल के सामने संस्कृत और इंग्लिश कि बुक दिया और पड़ने को बोला जो मुझे आता था। मैंने पढ़ दिया फिर मुझसे  गिनती सुना फिर बोले ठीक कल से तुम पाचवि में बैठोगे अगले दिन से ५वी क्लास में बैठने लगा। जो बाहर के लडके पढ़ते थे।वो हम लोगो से इतना डरते थे। कि उनसे ही पानी मंगाते थे। और होम वाले उनका लंच बॉक्स भी कहा जाते थे। फिर भी वो किसी से सिकायत नहीं करते थे। पहला एग्जाम आया। उसका एक सवाल मुझे अभी भी याद है। जो था। हम रात में पेड़ के नीचे क्यो नहीं सोना चाहिए। मेरा उत्तर था। हम रात में पेड़ के नीचे इसलिए नहीं सोना चाहिए क्योंकि पेड़ में भूत प्रेत रहते है। साइंस वाली बात उस समय मुझे पता नहीं था। पता था तो इतना कि पेड़ में भूत प्रेत रहते है। एग्जाम खतम होने के बाद टीचर ने सभी को कॉपी दिया देखने के लिए मैंने भी देखा उस सवाल पर टीचर ने एक मुस्कराने वाला कार्टून बनाया था। और पूरा नंबर दिया था। फिर टीचर ने सारे उत्तर दिया और ये भी बताया कि पेड़ रात में आक्सीजन लेते है और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ने है। कुछ पेड़ो को छोड़कर।https://myjourney971.blogspot.com/2020/05/09052020-p52.html?m=1






English translate/
////////////////////////////

One day a boy of the fifth class, whose name was Shashi, ran away from school and was searched for a couple of days but was not caught.  Then Ramesh brother said, Shashi Raj, you will go to class 5 instead and talk to the teacher, Ramesh Bhaisahab talked to the teacher and agreed to the teacher.  But before that, the teacher took me to the principal office.  And in front of the principal gave a book of Sanskrit and English and told me to go to the place which I used to know.  I read it, then heard the count from me, then said that right from tomorrow you will sit in the fifth class and from the next day I started sitting in the 5th class.  We were so afraid of people who used to study outside boys.  That they used to ask for water only.  And the ones at home were also called their lunch boxes.  Still, he did not complain to anyone.  The first exam came.  I still remember one of his questions.  Which was.  Why should we not sleep under the tree at night.  My answer was  We should not sleep under the tree at night because ghosts live in the tree.  I did not know about science at that time.  Knew so much that ghosts live in trees.  After finishing the exam, the teacher gave a copy to everyone to see, I also saw that the teacher had made a smiling cartoon on that question.  And gave the whole number.  Then the teacher gave all the answers and also told that the trees take oxygen at night and have to release carbon dioxide.  Except a few trees.https://myjourney971.blogspot.com/2020/05/09052020-p52.html?m=1



Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

लालकिला/ लाहौरी गेट

दीवाने ए आम