04/05/2020 P/47

हिन्दी/
///////
कंप्यूटर मैम सभी बच्चो को बड़े ही प्यार से समझती थी। उनका डायलॉग था। अगर कोई गलती करता तो कहती , बेटा ये काम मत करो वरना पिटाई हो जाएगी। बाकी टीचर इतने हरमी थे। कि घर का सारा गुस्सा होम वालों पर निकलते थे। खूब पीटते थे छोटी सी गलती पर हमारे साथ बाहर के बच्चे पड़ते थे। उनको हाथ तक नहीं लगते थे। लेकिन होम वालों को तो दबा के पीटते थे। क्योंकि कोई शिकायत नहीं होगी। कोई कुछ नहीं बोलेगा मुन्ना टाइम पास पचवि क्लास का था। लेकिन को क्लास में कभी कभी ही बैठता भाईसाहब के लिए चाय बनाता था। साथ ही टीचरों को भी पिलाता था। जिससे टीचर भी उससे कुछ नहीं बोलते थे उसका दूसरा नाम भी था आशिक क्योंकि वो भाई अर्चना मैम को साला मन ही मन बहुत चाहता था। स्कूल में जब भी चाय बनाता मैम को सबसे पहले देता वो भी बिलकुल प्योर दूध की चाय बाकी के लिए तो आधा पानी आधा दूध दिन में चार पाच बार चाय तो मैम को पिला ही देता होगा अगर कोई होम का मैम के बारे में बोलता तो उसे होम है चमड़े के बेल्ट के साथ पिटाई होती इतना बड़ा आशिक था। एक दिन हम लोगो की कंप्यूटर क्लास चल रही थी। मैम कंप्यूटर की थ्योरी लिखवा रही थी मैम ने कहा आज मेरा हाथ दुख रहा है मै बोलती हूं। तुम सब लिखो मै एक एक वर्ड बोलेगी इसलिए किसी को दिक्कत नहीं होगी अगर होगी तो बाद में एक दुरे का कॉपी कर लेना मैम ने लिखवाया था। कि कीबोर्ड का क्या क्या काम होता है। पूरा लिखवाने के बाद कॉपी चेक करने को कहा सभी लोग बरी बारी से अपनी कोपी दिखाने लगे।










English translate/
////////////////////////////
Computer Mam used to understand all the children with great love.  His dialog was.  If someone made a mistake, they would say, "Son, don't do this work or else you will get beaten up."  The rest of the teachers were so cruel.  That all the anger of the house used to go out on the people.  We used to get beaten up and had children outside with us on a small mistake.  He could not even touch his hand.  But they used to beat home people.  Because there will be no complaint.  Nobody will say Munna time pass was of class VIII.  But Ko used to make tea for brother-in-law only occasionally in class.  Also used to feed teachers.  Because of which the teacher did not speak anything to him, his other name was also Aashiq because he wanted a lot of heart to mind brother Archana Mam.  Whenever you make tea in school, you would give mam first of all, it is pure pure tea for the rest, then half the water, half the milk four times a day, then the mother would have drunk it, if someone speaks about home mam  Home is so big love was beaten with a leather belt.  One day we were running computer class of people.  Mam was writing the theory of computer, Mam said, "Today my hand is hurting. I speak."  You write everything, I will speak one word, so no one will have any problem, if it is, then after copying each other, Mam wrote it.  What does the keyboard do  After writing the entire copy, all the people were asked to check copy and started showing their copy.









Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

लालकिला/ लाहौरी गेट

दीवाने ए आम