02/07/2020. P/96

हिन्दी/
///////
६वी क्लास पास करने के बाद हमारी क्लास रूम चेंज हो गया। हम लोगो को करनाल रोड के साइड में जो क्लास सेकेंड फ्लोर पर थी। ओ दे दी गई। मेरी क्लास में सबसे शैतान लडको में विवेक, अमन , अजय , प्रदीप, ये मेन थे करीब आधी क्लास के लडके और थे जो इसी नीचे आते थे। हमारी क्लास की खिड़की से रोड दिखता था ओ भी सिर्फ तीस या चालीस मीटर दूर होगा। रोड के साइड में कीकर के पेड़ थे। जिनके नीचे रोड पर चलने वाले बैठ के अपनी थकान मिटाते थे। हमारे स्कूल के सामने ही गर्ल्स स्कूल भी था। गर्ल्स कि सुबह में क्लास ७:३० से १:३० तक होता था। जब गर्ल्स कि छुट्टी होती थी। तो गर्ल्स उसी रोड से गुजरी थी तब सारे लडके खिड़की से उनको नाटी, मोटी , छोटी, डार्लिंग, लमकी, आदि केहके चिल्लाते थे। और गर्ल्स को चिढ़ाते थे। लेकिन गर्ल्स भी पीछे हटने वाली नहीं होती थी। वो भी लडको को फलाईग किस देकर चिढ़ाती थी कभी - कभी तो आई लव यू केहके चिल्लाती थी। तो कभी - कभी गंदी - गंदी गालियां भी देती थी। लेकिन स्कूल के लडके कहा मानने वाले थे। उन्हें तो गर्ल्स के मुख से गंदी गली भी अच्छी लगती थी। जब लडको को चिल्लाते हुए टीचर पकड़ लेते थे। तो पूरी क्लास कि पिटाई होती थी। दो - दो डंडे टीचर मारते मारने से पहले हमेशा पूछते थे कि कौन - कौन था लेकिन कोई बताता ही नहीं था चाहे पूरी क्लास ही क्यों न पिट जाए। दीपक सर कि क्लास होती लास्ट में सर एक पेंटिंग बना देते ब्लैक बोर्ड पर वहीं पेंटिंग अगले दिन चेक करते थे।








English translate/
////////////////////////////
Our class room changed after passing the 7th class.  We found the class on the second floor on the side of Karnal Road.  O was given.  Among the most devil boys in my class, Vivek, Aman, Ajay, Pradeep, these men were about half the class boys who used to come down.  The road was visible from our class window, it would be just thirty or forty meters away.  On the side of the road were kikar trees.  Those who walked on the road used to erase their tiredness.  There was a girls' school in front of our school.  Classes were held in the morning of girls from 7:30 to 1:30.  When the girls were away.  So the girls went through the same road, then all the boys shouted to them from the window, short, thick, small, darling, girl, etc.  And used to tease girls.  But girls were also not going to back off.  She also used to tease the boys with kissing, sometimes I used to scream love you.  So sometimes she used to give dirty abuses too.  But the boys of the school were supposed to agree.  He also liked the dirty street with the face of girls.  When the teacher caught the boy shouting.  So the whole class was beaten up.  Two - two poles before hitting the teacher always ask who was who but no one could tell even if the whole class was beaten.  In the last class of Deepak sir, Sir would make a painting and check the painting on the black board the next day.






Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

लालकिला/ लाहौरी गेट

दीवाने ए आम