20/04/2020। P/33

हिन्दी/

उस लडक ने कहा कुटी खड़ी हो रही है तो उसके चेहरे पर दर दिख रहा था में समझ गया कि कुछ बुरा होने वाला है में उसके साथ सुभाष कुटी में गया वहां सभी लोग बिलकुल सीधी लाइन में खड़े थे दोनों तरफ हाईट के हिसाब से बीच में नाजीस हाथ में चमड़े का बेल्ट लिए गब्बर की तरह घूम रहा था जो लड़का मुझे बुलाने आया था उसका नाम सलमान था नज़ीस के साथ एक और लड़का था जिसका नाम मुन्ना था बिलकुल पहलवान जैसे बॉडी और हाईट थी सभी लड़कों से ज्यादा थी वो आके बेड पर बैठ गया फिर नाजिश ने तीन लड़के बाहर निकले कुटी का दरवाजा अन्दर से बंद किया गया नाजिश के इशारे पर ओ तीन लड़के मुन्ना के साथ मिलकर सबसे पहले खड़े लडके को पकड़ कर बेड पर लिटाया उसने ज्यादा रसिस्ट भी नहीं किया ओ लड़का पेट के बल लेट गया और मुन्ना और तीन लड़कों ने इसके एक एक हाथ और एक एक पैर पकड़ लिया उसके बाद नाजिश ने क्रिकेट वाला बल्ला निकाला और जाके उस लड़के को गिनती के 10 बल्ले मेरे जब ओ चिल्लाया तो उसका मुख दबा दिया इसी तरह सबकी बारी आती रही मेरी भी बारी आयी सालो ने मुझे 15 बल्ले मारे गान्ड का गुड़गांवा बना दिया फिर मुन्ना ने मुझे उठा कर उछाल दिया में कुटी का छत छु कर नीचे गिरा मेरी तो सांस तक रुक गया फिर लास्ट में उन तीन लड़कों का नंबर आया उन्हें भी इसी तरह 10 बल्ले पड़े फिर नाजिश ने एक पुराने लडके से सुभाष कुटी का रूल समझने को कहा
।  आप अपनी स्टोरी मुझसे शेयर कर सकत है कमेंट में।






English translate/

The boy said that the hut was standing, so the rate was visible on his face, I understood that something bad was going to happen. Subhash went with him to the hut there all the people were standing in a straight line in the middle according to the height on both sides.  Nazis was walking around like Gabbar with a leather belt in his hand. The boy who came to call me was Salman. There was another boy with Nazis named Munna who was a wrestler like body and high.  He was more than all the boys, he sat on the bed and then the three boys came out of the cottage, the door of the cottage was closed from inside, at the behest of the Nazis, the three boys, together with Munna, first caught the boy standing and lying on the bed.  Neither did the Rasist o Boy lay down on his stomach and Munna and three boys grabbed one arm and one leg each of them. After that, Nazish took out a cricket bat and went  When the boy shouted 10 bats of my count, he pressed his face in the same way, everyone's turn came, I also made me turn 15 balls into a gang of ganges, then Munna picked me up and jumped in the roof of the hut.  When I fell down, I stopped till my breath, then came the number of those three boys in the last, they also got 10 bats, then Nazish asked an old boy to understand the rule of Subhash Kuti.

 .  Aoki can share his story with me in a comment.




Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

लालकिला/ लाहौरी गेट

दीवाने ए आम