होम में भूत
होम में भूत स्थान / नरेला दिल्ली ११००४० साल/ २००७ जब मैं होम(जेल नरेला दिल्ली ११००४०)में था। उस समय होम में भूत होने की कहानी पूरे बालको में फेमस थी। इसलिए नही की दूसरे लड़के बताते थे। बल्कि इस बात का विश्वास होम के सभी स्टाफ मेंबर भी मानते थे । होम में भूत देखे जाने की खबर का कई बार शोर मचा था। इसलिए सभी लोग ये मानते थे की होम में भूत रहते है। इसका मैन रीजन यह था कि जहा होम बना था । नरेला होम जहा बना था वहा पहले कब्रिस्तान था। वहा की कब्रे पहले वहा से दूसरी जगह शिफ्ट किया और फिर वहा पर एक मेंटल हॉस्पिटल और डेड बॉडी को जलाने का हीटर लगाया और कुछ सालो बाद उसे रिनोवेट करके वहा पर एक अनाथालय(होम) बनाया गया था। ये बात वहा का सभी स्टॉफ मेम्बर जानते थे। कई बार लाईट रात को चली जाती थी तो सभी लोग ग्राउन्ड में आ जाते थे जबकि अगर आपका मन है तो आप कूटी (१०/२०) का कमरा में आप रेह थे लेकिन लाईट जाने के बाद कोई भी अपने कूटी में नही रहता सभी लोग एक साथ ग्राउंड में आ जाते थे। नरेला होम में कई घटना भी हो चुकी थी। जैसे कि एक रात जब लाईट गई थी तब एक लडको को किसी ने क