लालकिला / travel vlog

                                लालकिला

लंबी कतारें लगी थी लालकिला के ऐंट्री गेट पे आधे घंटे के बाद टिकट और चेकिंग के बाद आगे चल दिया।
लालकिला के चारो ओर ऊंची ऊंची दीवार है जिसपर चढ़ना लगभग नामुमकिन है और उसके किनारे पर गहरी खाई है। टिकट चेकिंग और सिक्योरिटी चेक के बाद एक किलोमीटर दूर तक चलना होगा तब जाके आप किले के मैन गेट पर पहुंचेंगे। लेकिन मैन गेट तक पहुंचते से पहले ही आपको रोमांचक यात्रा का अनुभव स्टार्ट हो जायेगा क्योंकि लालकिला को देखकर आप उसके अन्दर खींच चले जायेंगे। आपको एक अलग ही दुनियां में जाने का एहसास होगा। किले के ऊंची दीवार को देखते देखते आप कब मैन गेट पर पहुंच जायेंगे आपको पता भी nhi चलेगा। किले में ऐंट्री से पहले आपको एक बार और सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा और उसके बाद ही आप किले में ऐंट्री कर पाएंगे किले के में गेट पर ही आपको पुराने समय की दो तोप जो की लाहौरी गेट के पास रखी है देखने को मिलेगी। एक बात का ध्यान रखना होगा की आपका टिकट ही आपको पूरा किला घूमने में मदद करेगा क्योंकि टिकट से भी आप म्यूजियम में एंट्री कर पाएंगे। १५ अगस्त और २६ जनवरी को यहां की सिक्योर्टी और टाइट हो जाती है। ऐंट्री गेट से ही सभी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध होगी आपको।  किले में अन्दर जाने के बाद आपको सबसे पहले मीना बाजार पड़ेगा जो किले के अन्दर ही लगता है और मुगल सम्राट के समय से हाथ से की जाने वाली क्लाकृतिया दुकानों पर देखने को मिलेगी आपको तरह तरह के जानवरो के मूर्ति और खिलौने मिलेगे जो आपको कही और नही मिलेगे।


















Red Fort

 There were long queues at the entry gate of Red Fort, after half an hour we went ahead after checking and checking tickets. There is a high wall around the Red Fort, which is almost impossible to climb and there is a deep moat on its side.  After ticket checking and security check, you will have to walk for one kilometer, then you will reach the main gate of the fort.  But even before reaching the main gate, you will start experiencing an exciting journey because seeing the Red Fort, you will be pulled inside it.  You will feel like going to a different world.  Looking at the high wall of the fort, you will not even know when you will reach the main gate.  Before entering the fort, you will have to go through the security check one more time and only after that you will be able to enter the fort. At the gate in the fort itself, you will see two old time cannons which are kept near the Lahori Gate.  One thing has to be kept in mind that only your ticket will help you to visit the entire fort because even with the ticket you will be able to enter the museum.  The security here becomes more tight on 15th August and 26th January.  All kinds of information will be available to you from the entry gate itself.  After entering the fort, the first thing you will find is the Meena Bazaar, which is located inside the fort and you will find hand-crafted shops from the time of the Mughal Emperor. You will find a variety of animal figurines and toys that you will not find anywhere else  Will not get
















Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

लालकिला/ लाहौरी गेट

दीवाने ए आम