22/03/2020। P/4

हिन्दी/

ट्रेन से खाना निकालने के अलावा भोजन का सबसे अच्छा स्थान शीश गंज साहिब गुरुद्वारा था जो चदनी चौक में पड़ता है जहा दिन में हमेशा लंगर चलता रहता है वहा का भोजन टेस्टी बहुत होता है इसके बाद ओल्ड दिल्ली का हनुमान मंदिर को यमुना नदी के पास पड़ता है उसे लगभग दिल्ली में सभी जानते है मंगल वार के दिन तो यहां इतनी भीड़ होती थी  यह  बहुत से मर्डर करने वाले आते है और चोर लोग अपने शिकार को पहचानने के लिए स्टेशन पर हमेशा कुछ चीजो  से हमेशा बचना पड़ता था जैसे गैंग वार से , ब्लेड मारने वालो से प्लेटफॉर्म बॉस से आरपीएफ वालो से वैसे हर एक प्लेटफॉर्म पे कोई न कोई होता था बॉस बनने कि होड़ में लेकिन मेन दो थे 1-6 तक का बॉस (राजू)और 6-12का बॉस(डॉक्टर) और स्टेशन पर जो भी कुछ होता था दो गैंग लीडर से किसी न किसी तरह का कनेक्शन जरूर होता था  चाहे वो कोई सा काम हो  राजू का एक दूसरा काम भी

था पार्टी ऑर्गनाइजर का स्टेशन के साइड में ही वो पार्टी ऑर्गनाइज करता था पुलिस को नजर में को सरीफ था और डॉक्टर हमेशा अपने सभी तौहर तिहाड़ जेल में ही काटता था जब छूट क अता तो उसके नीचे काम करने वाले पार्टी करते ।













English Translate/

Apart from taking food from the train, the best place for food was the Shish Ganj Sahib Gurudwara which falls in Chadni Chowk where the langar is always running during the day, where the food is very tasty, after which the Hanuman temple of Old Delhi is near the Yamuna river.  It is almost known to everyone in Delhi that on the day of Mars, there was so much crowd here, that many murderers come and thieves will identify their victims  At the station, we always had to avoid some things like gang warfare, blades from platform bosses to RPF guys, there was someone on every platform vying to become a boss but the men were two to 1-6.  Boss (Raju) and 6-12 Boss (Doctor) and whatever happens at the station, there was some kind of connection with the two gang leaders, no matter what kind of work, Raju's other work too.
 The party organizer used to organize the party on the station side, the police was in the eye of the police and the doctor always used to cut all his toil in Tihar Jail.







Comments

Popular posts from this blog

मीना बाजार/छत्ता चौंक लालकिला

लालकिला/ लाहौरी गेट

दीवाने ए आम